Best 110+ Sad shayari in hindi for life| शैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ।

दोस्तों इस जीवन की डगर इतनी भी आसान नहीं है इसके उलझे हुए सफ़र में हम सब उलझते चले जाते है, उलझनों के बीच हमें दिल के दर्द की जुबान से अक्सर अपनी सी लगने वाली sad shayari in hindi for life हमारे बहुत सी ख़ास हो जाती है जिसे हमने ख़ास आपके लिए साझा किया है ।

दोस्तों हमारा ये जीवन दुखों से भरा हुआ है हर कदम पर दुखों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी जीवन को जीना ही पड़ता है,  इस  जीवन की पीड़ा को हम अपने जुबां से बयान नहीं कर सकते केवल महसूस कर सकते हैं और जब इसके दर्द हद से गुजरने लगे तब sad shayari in hindi for life दिल की बात लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करते हैं ।

जब जिन्दगी के दर्द आपको परेशान करने लगे तो दर्द भरी शायरी sad shayari, sad shayari in hindi, Sad shayari in hindi for life, Jindgi sad shayari, Sad shayari stutas जैसे बेहतरीन शायरी आपके दिल की बात जुबान तक लाने को मजबूर कर देंगी।

Sad shayari in hindi

अजीब कश्म-ओ-कस कैसी डगर है
रास्तों की तलाश है मंजिल बेखबर है
कई लम्हे गुजारें हैं महफ़िलो की बीच
आज फिर क्यूं मेरा तन्हा सफर है ।।

sad shayari in hindi for life

अब ऐसा लगता है संभालना जिन्दगी को
जैसे दर्द से भरता जा रहा हूँ हर ख़ुशी को
मै खुद को अब तक पहचान नहीं पाया हूँ
किसी सांचे में ढाल डाला है बेवसी को ।।

जाने कैसा सफ़र है इस जिंदगानी का
दूर तक दर्द आलम नजर आ रहा है
आईने में जो शख्स दिखाई पड़ता है
अपनी ही परछाई से अब घबरा रहा है।।

Best 200+ Sad shayari in hindi| शैड शायरी इन हिंदी।

Sad shayari in hindi for life moment

जीने मेरे कुछ कमी सी रही है
मौत से मेरी दुश्मनी सी रही है
आसमा से मुझेको भीअब गिला है
तेरे दामन में भी ए जमी ही रही है।।

sad shayari in hindi for life

तेरे ख्वालों में खोया रहा हरदम
तेरे ख्वाब मुझे रात भर जगाते रहे
तूने हरपल दर्द से नवाजा मुझे
हम भी तेरी महिफिल में आते रहे।।

दर्द के आलम में जीने लगा है
अपने अश्क को पीने लगा है
जबसे गुजर गया है खंजर से
अपने जख्मो को वो सीने लगा है ।।

Sad shayari in hindi for life love

जीने की तमन्ना अब बदलने लगी है
जिन्दगी अब ये हसरत मचलने लगी है
रास्तों से उतर कर मंजिलों की तरफ
मेरे क़दमों की हसरत चलने लगी है ।।

sad shayari in hindi for life

जिन्दगी के बहार की रौनक बदल गयी है
किस्मत के सितारों की चमक बदल गयी है
खुदा मेरे किस्मत का हिसाब लगा रहा है
बेदर्द सी दुनिया में मेरी कीमत बदल गयी है।।

तुमसे कोई सिकवा नहीं और गिला भी नहीं
जो खो दिया हमने वो अबतक मिला भी नहीं
जिन्दगी तेरे संग मुस्कुरा के जीने की चाहत
मैंने दिल से किया था ये मुझको पता भी नहीं ।।

Best 110+ Emotional heart touching shayari| इमोशनल हर्ट टचिंग शायरी ।

Sad shayari emotional

टूटके के हम टुकड़ों में बिखरने लगे हैं
तेरे दर्द से खुद को आजाद करने लगे हैं
तेरे संग जख्म गहरे थे ताजा बने हुए थे
जबसे साथ तेरा छूटा है ये भरने लगे है।।

sad shayari in hindi for life

मुझको दर्द की दुनिया का हिस्सा बना दिया है
जिन्दगी तूने मुझे कोई किस्सा बना दिया है
मै तेरे अहसानों के बोझ से उबर नहीं सका
जीने की आस नहीं रही ये कैसा बन दिया है ।।

चल तेरे साथ हंसी कुछ पल गुजारता हूँ
न जाने जिन्दगी तू कब शाम हो जाए
तेरे चाहने वाले और भी हैं इस जहां में
मेरी चाहत एक पल न बदनाम हो जाए।।

इस जीवन की दर्द भरी शायरी आपके दिल की बात जुबां तक ले आएगी ।

Emotional shayari in hindi on life | जीवन की दर्द भरी शायरी ।

ज़िन्दगी सैड शायरी

इक मै ही तो नहीं जमाने में और भी हैं
इतनी मेहबानी क्यूं है जिंदगानी मुझपर
मै तेरा तलबगार तेरा अहसान मंद हूँ
तू ही लिख दे अब कोई कहानी मुझपर ।।

sad shayari in hindi

दर्द की दीवार पर लिखा है तेरा नाम
तू चाहे तो मुझको कोई दीवाना लिख दे
तेरे अहसान और भी हैं जिन्दगी मुझपर
मुझको मिटा दे या कोई बहाना लिख दे ।।

कबतक तेरा अहसान लिए फिरता रहूँ
जा अब मैंने तुझको आजाद कर दिया
तु मुझे मेरे दर्द का हर हिसाब दे देना
तेरे खातिर हमसे खुद को बर्बाद कर दिया।।

2 line sad shayari in hindi

जिन्दगी फिर तेरा अहसान चुकाना होगा
दर्द के आलम में फिर से मुस्कुराना होगा
टूट के अपने दायरे में सिमट जाऊंगा
तेरा हर लम्हा अब ऐसे ही बिताना होगा।।

sad shayari in hindi for life

हसीन लम्हों का सफ़र गुजर चुका है
दर्द का दरिया दिल में उतर चुका है
खुद से गिला करके दिल बहला लिया है
अय जिन्दगी तुझसे जी भर चुका है ।

किससे गिला करें अपनी इस कहानी का
हमको शिला मिला है हमारी नादानी का
खमोश लव कुछ थार्राने से लगने लगे है
अहसान कह भी नहीं सकते जिंदगानी का।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top