Best 110+ Emotional heart touching shayari| इमोशनल हर्ट टचिंग शायरी ।

दोस्तों जीवन के इस सफर में बहुत सी ऐसी घटनाएं जरूर घटी होंगी जो आपके दिल को छु गयी होंगी इसलिए हम आप सभी के लिए  Emotional heart touching shayari का बेहतरीन संकलन आपके साथ साझा करा रहे हैं ।

दोस्तों कुछ चीजें हमारे दिल के बहुत ही करीब होती हैं जिनके दूर होने से हमारे दिल को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है फिर दिल से एक दर्द भरी से आह निकलती है काश ऐसा नहीं होता इसी दर्द  के आवाज को शब्दों के रूप में आपके लिए पोस्ट कर रहे हैं Emotional heart touching shayari जो आपके दिल को छु जायेगी ।

Heart Touching shayari in hindi

मै आइने की तरह टूट के बिखर जाऊंगा
आज अपने हद से आगे फिर गुजर जाऊँगा
मुझको मेरे इस दर्द से अब आजाद न करो
आशुओं के भरे समंदर में फिर उतर जाऊंगा ।।

Emotional heart touching shayari

जो हसीन थे पल वो कबके गुजर चुके है
अब तो दर्द के हसीन लम्हों की बारात है
ये न समझो की बादल यहाँ से गुजरा होंगे
मोती जो बिखरे हैं मेरे आसुओं की बरसात है।।

वक्त की फ़िराक में ख्वाब चूर हो रहे थे
हम हालात के हाथों में मजबूर हो रहे थे
किसी गैर के करीब आकर ये महसूस हुआ
हम अपनी से धीरे-2 कितने दूर हो रहे थे ।।

दिल को छु जाने वाली शायरी ख़ास आके लिए

Best 210+ Two line heart touching shayari l दिल को छू लेने वाली शायरी।

Emotional heart touching shayari for love

हमें उन हालात से गिला है जो बदल न सके
कैद रह गए अपने दायरे में निकल न सके
उनको भी बीरान सफर रास न आया होगा
वो हमारे साथ दो चार कदम भे चल न सके ।।
Emotional heart touching shayari

वक्त भी गुजरे वक्त का मुझसे हिसाब चाहता है
जो जाया हुआ हमसे उसका जबाब चाहता है
जिन्दगी के सफर में कुछ तो बदल गया होगा
जो पूरे हुए न अबतक वो सारे ख्वाब चाहता है।।

समन्दर से उसके राज की गहराई न पूछों
दर्द को फिर मुस्कुराने की दवाई न पूछों
जख्म जो गहरे हैं यूं ही रहने दो इनको
किसने दिए हैं इनको वो हरजाई न पूछो ।।

Very Heart Touching shayari in hindi

भीड़ में भी तन्हाई का अहसास हो रहा है
खुशियों का हर एक लम्हा उदास हो रहा है
मुझको मेरे दर्द से आजाद मत करो अब
अब दर्द रफ्ता-रफ्ता कुछ ख़ास हो रहा है ।।
Emotional heart touching shayari

दिल आबाद था ख़्वाबों से तन्हाई करीब थी
एक हसरत थी मेरी बिलकुल अजीब थी
बिछड़ के मुझसे मेरे हाल पे हंसती है
गैरों की हो गयी जो दिल को अजीज थी।।

खुदा भी जानता है मेरे दर्द का आलम
मुझमे मुस्कराने की वजह चाहता है
मै टूट के कबसे बिखरता जा रहा हूँ
संवर न जाऊं कही फिर रजा चाहता है।।

Emotional heart touching shayari on life

दरख्तों से गिरते पत्तों का रिश्ता टूट गया है
जो थाम के रखते थे हाथ अब छूट गया है
किससे गिला करें सब बिगाने से लग रहे हैं
अपना ही कोई आशियाँ मेरा लूट गया है ।।
Emotional heart touching shayari

मेरे अश्कों पर मेरे हाल के मेहरबानी है
लवों पर आज फिरसे दर्द की कहानी है
खुदा भी मुझसे कबतक यूं रूठा रहेगा
उसकी ही खुदाई है ये जो जिंदगानी है।।

किसी चाराग का अपना आशियाँ नही होता है
तन्हाई में फिर उससे रौशन जहां नहीं होता है
उसके जलने पर परिंदे खामोश हो जाते हैं
चाहत होती है पर कोई ऐसे फ़ना नहीं होता।।

Emotional shayari in hindi

इस दिल के शहर में बरसात हो रही थी
दर्द को जख्मो से मुलकात हो रही थी
कई रिश्ते छूट के हमसे बिखर चुके थे
अरमानो के उजालों में बस रात हो रही थी ।।
Emotional heart touching shayari

अश्क मेरे मेरी कहानी पर हंस रहे थे
मेरे फैसले मेरी नादानी पर हंस रहे थे
मेरे हालात पर उनको तरस नहीं आया
खामोश मेरे लव थे आंसू बरस रहे थे ।।

जिन्दगी के उलझे सवालों में उलझ गया हूँ
सब फ़साना यहाँ इन ख्यालों में उलझ गया हूँ
मुझमें और भी जीने की चाह बाकी रहने दो
दर्द से गुजरा हूँ मुझे और दर्द ही सहने दो।।

Emotional heart touching shayari
दिल ने चाहा था काश मुकद्दर बदल जाता
हसरतों से भरा ये सारा मंजर बदल जाता
मै अपने उम्मीद की दुनिया में मशगूल रहता
गाँव से निकलता तो सारा शहर बदल जाता।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top