दोस्तों आज हम साझा कर रहे हैं Shayari for Girls, जब हम किसी शायरी, गलज, गीत आदि की कल्पना करते हैं तो सबसे पहले ख़याल लड़कियां की और उनकी खूबसूरती की होती है, लड़कियां न सिर्फ खूबसूरत होती हैं बल्कि हिम्मतवाली, मासूम, और जज़्बाती भी होतीं, यही गुण लड़कियों को और भी खूबसूरत बना देती है ।
दोस्तों लड़कियों की इन्ही सभी खाशियतों को और भी खास बनाने के लिए हम इस पोस्ट में प्रस्तुत कर रहे हैं Shayari for Girls की बेहतरीन शायरियां दी गई हैं, जो प्यारी लड़कियों की मासूमियत, खूबसूरती, और उनकी भावनाओं के कद्र को बयाँ करती हैं ।
तेरे चेहरे से अब नजर हटती नहीं है
ये दिल का मामला सुलझाना पड़ेगा
जी भर के देखता हूँ आते-जाते तुझको
नजरे मिलाके देख तुझे झुकाना पडेगा
तेरे मासूम अदाओं पर फ़िदा है दिल
तुझको भुला पाना है अब मुश्किल
तन्हाइयों में अक्सर तुझको ढूंढता हूँ
तू ही है तन्हाई और तू ही है महफ़िल ।।
मेरे लबों पर बस तेरा नाम रहता है
तुझे चाहना बस मेरा काम रहता है
ख़्वाबों में भी आता है बस वही चेहरा
जो मेरी नजरों में शुबह शाम रहता है।
नजरों के रास्ते दिल में उतर जाती है
अब हर सू बस तू ही नजर आती है
तुझमे कुछ अलग बात है जमाने से
हर शाम चाहत भरी असर लाती है ।।
लफ्जों में तुझको फिरोके रखलूँगा
इस तरह से तुझे संजोके रखलूँगा
मेरी गजल में शामिल करलूँगा तुझे
लवों से कहके तुझे फिर चखलूँगा ।।
कोई नहीं है तुझसा सारे जमाने में
तू किसी शायर की कोई गजल है
तुझको देख कर निगाह्र ठहर गयी है
तुझको देख कर निगाह ठहर गयी है
कोई नूर है जैसे ज़िंदा ताजमहल है।।
चाँद है कोई तुझसा जमी पर नहीं है
इस हंसी की तरह कोई कहीं पर नहीं है
गुलाब की रहा खिल गया है नूर तेरा
रंग जो तुझ में है किसी कली में नहीं है ।।