Best 125+ Good morning shayari| गुड मार्निंग शायरी हिंदी में।

दोस्तों अगर आपका दिन अच्छा हो तो सब कुछ अच्छा हो जाता है तो आपके दिन की सुरुआतअच्छी सुबह से हो इसलिए हम आपके साथ साझा कर रहे हैं Good morning shayari जो आपके सुबह को और भी सुहानी बना देंगी और आपके दिन की सुरुआत और भी खूबसूरत होगी ।

दोस्तों हम अपने चाहने वालों को दिन की अच्छी सुरुआत के लिए उनको सुबह के लिए शुभकामनाएं जरूर भेजते हैं, अपने चाहने वालों को भेजे जाने वालों को  Good morning shayari, Good morning shayari in hindi, Good morning whishes, Good morning stutas विभिन्न प्रकार के सन्देश भेजते हैं उनके मोबाईल पर जरूर भेजते रहें ।

Good morning shayari in hindi

मस्तानी सुबह चमकता सितारा संग लायी है
आज फिर खूबसूरत नजारा संग लायी है
आपका जीवन खुशियों से हरा-भरा गुजरे
आपके लिए ये सन्देश प्यारा संग लायी है।।
दिल से गुड माँर्निंग ।

Good morning shayari

आज फिर इक नई सुरुआत कीजिये
कल को भूल के आज की बात कीजिये
आपके पल-पल खुशियों के साथ बीते
मेरे दिल की दुआ स्ववीकार कीजिये।।
सुप्रभात ।

रातों की खूबसूरत कहानी लायी है
दिल में हसरत इक मस्तानी लायी है
खुशबू से आपका आंगन महकता रहे
आज सुबह खुसबू महकाने आयी है।।
सुप्रभात ।

हिंदी कोट्स जो आपकी सोंच बदल देंगे।
Best 150+ Two line quotes in hindi|दो लाइन के अच्छे विचार।

Hindi good morning shayari

हस्ता मुस्कराता आपका हर पल गुजरे
आपके आँगन में पहली किरन उतरे
रात के हर ख्वाब सुबह तक पूरे हों
हमारी दुआओं से तुम्हारा कल सुधरे।।

Good morning shayari

सबनम की बूंदे गुलो पर छा रही हैं
मस्त ठंठ सी ताजगी से जगा रही है
खिलती कलियों का खूबसूरत नजारा
एक प्यारी मुस्कान जैसे ला रही हैं।।
Good morning.

गुनगुनाते परिंदों की मधुर आवाज हो
खिलती किरणों का चमकता ताज हो
आपके ख्बाब हकीकत में बदल जाए
सारी कायनात पर आपका ही राज हो।।
सुप्रभात

Good morning shayari love

मस्त नजरों से नजारों का दीदार हो
खिलती सुबह और भी चमकदार हो
आपकी हर एक तमन्ना पूरी हो जाए
आपके आँगन खुशीयों का भण्डार हो।।
सुप्रभात….

Good morning shayari

कोई ताजा किरण कलियों का दीदार करे
कोई खुसबू फिर बहारों का इन्तजार करे
खिलती धुप आपके चेहरे में मुस्कान भरे
आज की सुबह जी भरके तुमसे प्यार करे।।
Good Morning.

फिर नई सुबह का नया सबेरा मिले
ताज़ी हवा और खुली सांस बसेरा मिले
धुप की पहली किरण तुम पर उतरे
इस तरह कुदरत से आशियाँ तेरा मिले।।
सुप्रभात….

दो line की बेहतरीन शायरी जो आपके दिल को छु जायेंगी ।
Best 150+ Two line shayari in hindi | टू लाइन हिंदी शायरी ।

Good morning shayari for life

आज कलियों पर फिर निखार आया है
फूलों को अपने खुसबू से प्यार आया है
मस्तानी हवा तुम्हे छु कर गुजर रही है
आज चाहत तुमपर बे सुमार आया है।।
गुड मार्निंग..

Good morning shayari

मौसम आज फिर सुहाना लगने लगा है
देखकर कलियों को दीवाना लगाने लगा है
भवरों से फिर से मधुर राग छेड़ा है
सुगंध खुसबू का तराना लगने लगा है ।।

ताज़ी हवा के झोंके का पैगाम भेजा है
गुलों ने खुसबू का ताजा सलाम भेजा है
आपके खातिर रात और भी सुहानी है
हमने पहली किरण आपके नाम भेजा है।।

2 line Good morning shayari

ताजगी भरा सवेरा आपको मुबारक हो
इन रंगों का डेरा आपको मुबारक हो
आपकी मुस्कराहट से ये किरण चमके
खुशियों का बसेरा आपको मुबारक हो।।

Good morning shayari

सूरज रौशनी से आपकी झोली भर जाए
आपकी हर मुराद अभी पूरी कर जाए
आपकी किस्मत के सितारे फिर चमकें
खुशियों आपके आँगन में उतर जाएँ ।।

आज कली खिल के गुलजार हो गयी है
नए दिन की फिर नई बहार हो गयी है
फिर से महकती सुबह ने करवट ली है
सुंगंध फूल से मिलने को बेकरार हो गयी है।।

खूबसूरत दिन के बाद सुनहरी रात रात आई है ।
Best 200+ Good night shayari in hindi | गुड नाईट (शुभ रात्रि) शायरी ।

दिल को छु जाने वाली गुड मार्निंग शायरी

तुम्हारी हर सुबह सुहानी हो जाए
हर एक लवों पर कहानी हो जाए
मेरी दुवाओं में असर हो इतना
कि दुनिया आपकी दीवानी हो जाए।।

Good morning shayari

सितारों भरी रात के बाद भोर आई है
आपके मुस्कुराहटों को देख मुस्कुराई है
चाँद से इश्क करके चांदनी लौटी है
इसके आँगन में ताज़ी रोशनी लोटी है ।।
सुप्रभात।

फूलों की खुसबू और मंद-मंद बयार हो
सूरज की पहली किरण आपका दीदार हो
ऐसे ही हर भोर का मस्त सा नजारा हो
पलकें जब खुलें तो संग बस तुम्हारा हो।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top