तेरे आने से ही बहारों में महक आती है
तेरे आने से ही बहारों में महक आती है। तेरे आने से ही, तारों में चमक आती है।। अब तो पायलें भी, गुमां नही करती खुद पे। क्योंकि तेरे आने से ही, उसमे छनक आती है।। ये वादियां, ये फिजायें ढूँढती हैं तुझे । ये मौसम, ये सर्द हवाएं, ढूँढती हैं तुझे।। तू खुशबू है, …