दोस्तों हमारे देश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन को और भी ख़ास बनाते हैं 15 August shayari in hindi के साथ जो आपके दिल को देश प्रेम से भर देंगी और आपके अंदर देश भक्ति की भावनाओं का सचांर कर देंगी
दोस्तों ये आजादी हमें बहुत सी कुर्बानियों के बाद मिली है अब हमारी जिम्हैमेदारी है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सौंपी गयी इस अनमोल धरोहर को सभाल कर रखें और इसकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे , हम सब बहुत ही सघर्षों तथा वीर शहीदों के कुर्बानियों के बाद अंग्रेजों से आजाद हुए हैं तो इस दिन को जश्न के रूप में जरूर मनाएं ।
दोस्तों आइये को एक साथ मिलकर इस आजादी के इस जश्न मनाएं और इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को 15 August shayari, 15 August shayari, 15 August par shayari, indipendence shayari को शेयर करते हैं ।
August shayari in hindi
जियेंगे हम तेरे लिए तेरे लिए ही मिट जाना है
आंच कोई न तुझ पर आये ये भी हमने ठाना है
आज सजी फिरसे धरती इसके रंग निराले है
है दुनिया देख रही हमको जैसे नए उजाले हैं।
अबकी बार तिरंगा दुश्मन की
छाती पर लारायेंगे ।
हम भारत की वीर सपूत
ये भी कर के दिखलायेंगे।।
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं
जो ठाना है वो कर जायेंगे ।
अबकी बार तिरंगा दुश्मन की
छाती पर लहरायंगे ।
100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi-देश भक्ति शायरी हिंदी में
बलिदानों के बाद मिली है ऐसी भोर सुहानी
हर दिल में गूँज रही है उन वीरों की बानी
उनके नक्शे कदम पर आगे तक जाना है
फिर हम लिख जायेंगे अनमिट एक कहानी ।
आज सजी है धरती रंगों की बरखा आई है
है मस्तानी सुबह सुहानी देश प्रेम में डूबे हैं
कुछ याद उन्हें भी कर लिया करो तुम
जिनके जाँ के बदले आजादी हमने पायी है।
इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
150+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी
15 August shayari
मुझके मेरे इस वतन की कसम
धरती और इस गगन की कसम
है सर पे तिरंगा कफ़न के लिए
मिट गए तो कफ़न की कसम ।।
उसकी हस्ती मिटा के रख जायेंगे
अबकी बार तिरंगा दुश्मन की
छाती पर लहरायंगे ।
झुकने न देंगे हम तिरंगे के स्वाभिमान को
चाहे कीमत चुकानी पड़े देकर अपनी जान को
रंगों की है बात निराली आसमान का शैदाई है
ये दुनियो भी अब समझ गयी इसकी पहचान को।
अपनी आजादी कभी शाम कभी होने न देंगे
उनकी कुर्बानियों को बदनाम कभी होने न देंगे
जब तक रहेगा लहू रगों में हमारे
भारत माँ का आँचल नीलाम होने न देंगे।
250+ Best Republic day shayari in hindi l 26 जनवरी शायरी हन्दी में ।
15 August in hindi shayari
हिमालय से भी ऊँचा तिरंगे का अभिमान है,
दुनिया में इसी वजह से भारत की पहचान है।
न झुकने देंगे न रुकने देंगे शान से लहराएगा
चाहे लहू का कतरा-2 इस मिट्टी में मिल जायेगा।
न सोहरत न मुझको धन चाहिए
हर जनम में भारत वतन चाहिए ।
जबतक रगों में लहू है लड़ता रहूँगा
बाद मरने के तिरंगा कफ़न चाहिए ।
सारे जहाँ में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसके खातिर मेरा सौ जीवन भी कुर्बान है।
15 August par shayari
हम बलिदानों के आदी है
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह
हम उस माटी के औलाद हैं ।
रहे महकता सदा चमन ये
हम इसके रखवाले हैं ।
इस पर जाँ भी लुटा देंगे
हम ऐसे मतवाले हैं ।
Desh bhakti 15 August shayari in hindi
आजादी को चली मनाने आजादों टोली है
आज हमारी ईद-दिवाली आज ही होली है।
तीन रगों से सजा हुआ हिदुस्तान हमारा है
यह तिरंगा तो हमको जान से भी प्यारा है ।
उनकी कुर्बानियों से सुनहरा पल मिला है
है सुरक्षित हमें आज और कल मिला है
कोई बीज इस मिट्टी में दफ़न हुआ है
तब जाके हमको उसका फल मिला है ।।
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।