Best 20+ Gajal hindi| गजल हिंदी में।

दोस्तों शायरी के इस मंच पर आज हम आप सभी के लिए साझा कर रहे हैं कुछ मिठास भरी gajal hindi जो आपके कानो को  फिर से मिठास से तरोताजा करे कर देंगी, और आपको मचलने पर मजबूर कर देंगी ।

आज दिल को छु जाने वाली बेहतरीन गजल आपको पढने के मिलने वाली है, गजल के इस महफ़िल को और भी रंगीन करने के के लिए हम लगातर इस श्रृंखला में पोस्ट करते आ आरहे हैं, हमे आशा है कि आपको हमारे द्इवारा पोस्सट की जा रही gajal hindi, hindi gajal, hindi gajal shayari पोस्ट आपको जरूर पसंद आएँगी ।

इन आसूओं की कहानी

सोचता हूँ तो बहते हैं आँसू
रोकता हूँ तो कहते हैं आसूँ
मुझको उनकी यादों में बहने दो
हाले दिल हमारा हमें कहने दो ।

gajal hindi

ये इश्क हमको लूट गया है
हर मोटी से रिश्ता लूट गया है
अब आखों में कहां रहते हैं आसूँ
सोचता हूँ तो बहते हैं आसूँ ।

सारा जमाना एक तरफ है
अपना ठिकाना इक तरफ है
मै बहता हूँ ये कहता हूँ
जो प्यार करे तन्हा रहते हैं आसूँ
सोचता हूँ तो बहते हैं आसूँ

पलकों में हम किस-किस को छुपाये
ख़ुशी भी है तो हैं दर्द के भी साए
जख्म हैं गहरे सिल न सकेंगे
जुदा हुए तो फिर मिल न सकेंगे
दर्द की दास्ताँ हमसे कहते हैं आंसू।
सोचता हूँ हो बहते हैं आसूँ।

Best 30+ Hindi gazal shayari। हिंदी गजल शायरी ।

पहले पहल उनका नजरे मिलाना
भरी रात में फिर ख्वाबों में आना
मै भी तो हूँ आखों को प्यारा
पलकों पर लेकर दर्द तुम्हारा
जाने कितना कितना सहते हैं आसूँ।
सोचता हूँ तो बहते हैं आसूँ ।

मै हूँ ख़ुशी में और गम में भी हूँ
मै साजन और सनम में भी हूँ
जब दिल कसी का टूट जाए
दर्द सभी का सहते हैं आसूँ ।
सोचता हूँ तो बहते हैं आसूँ ।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top