तू अपने हुनर को अपना हथियार बना अपने इरादों और भी धार दार बना जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो उन्ही ख्वाबों को तू अपना शिकार बना ।
अपनी ख्वाहिसों को बदलने मत देना ये हैं तो हुनर है तुझमे में जीने के लिए दर्द में भी मुस्कुरा के उतर जा मैदान में जख्म होते ही हैं गहरे सीने के लिए ।।
तूफ़ान में जो ठहरा रहा कोई वो समंदर को भी पार कर जायेगा जमी भी उसके कदमों को चूम लेगी ये आसमान भी उसी के सर आयेगा।
कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं । समन्दर में उतर जाने की तमन्ना रखते हैं । हमारी हालत पर हंस मत जालिम, हम तो बिखर कर भी संवर जाने के तमन्ना रखते हैं।।
हौसला है तुझमे उड़ान भरले,सारा आसमान तुझे निहारता हैगर इरादे बुलंद हैं तो बदल देगा,मंजिल राही को ही पुकारता है ।।
खींच अपने किस्मत की लकीरों कोतेरी अथेली इसका तलबगार रहेगीछोड़ दरिया को समंदर तलाश करअबतो तेरी कश्ती भी उस पार रहेगी ।।
मंजिल दूर नहीं अगर ठान लीजियेअपनी ताकत को तुम पहचान लीजियेआप भी बदल सकते हैं किस्मतों कोआप में हुनर है ये भी मान लीजिये।।