10+
बेहतरीन
true love love shayari हिंदी में।
तेरे मुस्कुरा देने से जिन्दगी संवर जाती है
तुझे देखते ही दिल की थकान उतर जाती है।
दूर हो फिर भी मेरे अहसासों में शामिल हो
जिन्दगी बन गयी हो साँसों में शामिल हों।
तेरे दर्द से दिल को आबाद कर लेता
आशिकी में खुद को बर्बाद कर लेता।
तुम हो तो हर ख्वाब हमारा लगता है
तेरे होने से से मौसम भी प्यारा लगता है।
तुझ बिन हर ख़ुशी अधूरी लगती है
मिलते ही हर शाम सिन्दूरी लगती है।