Motivational Tought in hindi

बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा कल किसी और का  था आज किसी और का है ।

नसीबों को कोसने से क्या फायदा हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं ।

जीवन के अनमोल खजाने को संभाल के रखो वक्त के चोर की नियत बदलने में देर नहीं लगती है।

कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए बंद महलों में घुटन है ताजा हवा नहीं मिलती।

बस पल पल में हर पल बदल जाता है जिसके इन्तजार में हो वो कल निकल जाता है।

कभी उदास मत रहो जिन्दगी से अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो ।

न जाने किसी गली में जिंदगी की शाम हो जो वक्त मिला है इसमें जीने का हुनर सीखो ।

तू खुद की आख़री उम्मीद तक उम्मीद कर तेरे आसमान के नीचे जमी अभी बाकी है ।

मुकाम पाने के वास्ते रास्तों से निभाना पड़ता है दर्द कितने भी हों जिन्दगी में मुस्कुराना पड़ता है।।