खास आपके लिए । 10 मोहब्बत शायरी हिंदी में ।

मेरी चाहत मेरी जिंदगानी बन गए हो मेरी हसरत और कहानी बन गए हो अब तो दिल को करार रहेने लगा है मेरी धडकनों की रवानी बन गए हो ।

दिल की तमन्ना फिर मचलने लगी है तुमको देखा तो सांस चलने लगी है बेकरारी में करार आया है हमको जबसे देखा तुझे प्यार आया है हमको।

मेरे लावो पर पास तेरा नाम रहता है तू मेरे ख्वाबों में सुबह शाम रहत है देख कर तुझे दिल को करार मिले बस तुझे चाहना मेरा काम रहता है।

निगाहों से एक पल भी दूर होना नहीं जमाने के भीड़ में तुम कभी खोना नहीं दिल ने तुझे मान लिया है खुदा अपना इस दिल से तुम कभी जुदा होना नहीं।

चैन है न करार है दिल को हुआ क्या है खूबसूरत हर चीज लगती है माजरा क्या है अब नीद भी आती नहीं मुझको रातों को ख्वाब और भी हंसीं हो गए मामला क्या है।

किसी के इन्तजार में दिल खोने लगा है अहिस्ता-2 ही सही प्यार होने लगा है नींद आती नहीं है सारी रात जागते हैं दीदार हो हो उनका ये दुआ मांगते हैं।

इश्क की सम्मा जली दिल मचलने लगा किसी की चाहतों का जोर चलने लगा अब तो सहरा में भी महक है फूलों की अब तो हर एक मौसम बदलने लगा है।

जीने की हसरत फिर से दिल में जगी है मोहब्बत की कोई सम्मा जलने लगी है खोया हुआ हूँ सुबह शाम तेरे ख्यालों में ऐसा लगा रहा है शायद यही दिल्लगी है ।