Top Ten
Love
shayari in hindi
Top Ten
Love
shayari in hindi
दिल की बात जुबां तक आ गयी है
आशिकी फिर यहाँ तक आ गयी है
चाहत में तुम्हारे मै खोने लगा हूँ
खुद से जुदा अब मै होने लगा हूं ।
मस्त नजरों से मुझे कोई जाम दे दे
इक घड़ी ढहर आज की शाम दे
दे
जी भर के आज मुझको जी लेने दे
मेरे दिल की धडकनों को आराम दे दे ।।
दिल की धडकनों पर अब जोर नहीं है
तेरी चाहत के सिवा कुछ और नहीं है
हर घड़ी तेरे खयालों में गुमसुम रहते हैं
बस हम तुम हैं यहाँ कोई शोर नहीं है ।।
दिले के चमन का बहार बनके रहना
मेरी चाहत मेरा प्यार बनके रहना
तुम्हारी ख्वाहिश में जहाँ को भुला दूं
तुम ऐसे ही मेरा ऐतबार बनके रहना।।
तेरी चाहत का मुझपर असर हो रहा है
इक तेरे सिवा दिल बेखबर हो रहा है
तुम मिले तो चाहत की महफ़िल सजी है
तुम्हारे बिन तन्हा कहाँ बसर हो रहा है।
जबसे मुझको तेरा दीदार हुआ है
ये दिल और भी ज्यादा बेकरार हुआ है
आने लगे हो जबसे मेरे ख्वाबों में तुम
अब अपनी चाहत पर ऐतबार हुआ है।।
जी भर के तुझे चाहूँगा मै इस जमाने में
फिर चाहत उमड़ आई है इस दीवाने में
गर मुस्कुरा के मेरा हाल-ए-दिल पूछलो
सारी रात गुजार दूंगा तुमको ये सुनाने में।।
लव फिर से जिक्र तेरी मोहब्बत का करें
पलकें रात भर तेरे ख्वाब सजाने लगी हैं
तुझ बिन जीना मुझे अब गवारा नहीं है
तन्हाइयां अब मुझको सताने लगी हैं ।।
कमबख्त दिल है कि मनाता नहीं है
तेरी इश्क में खुद को मिटना चाहता है
है असर कितना तेरी इस मोहब्बत में
सारे जमाने को दिखाना चाहता है।।