उसकी नजर ही काफ़ी है

तुमहे देख कर ये खयाल रहत

उसकी नजर ही काफ़ी है, मेरी नजर के लिए ।
वो एक नजर देखती है मुस्करा के चली जारी है ।
एक अहसान से करती है जो मुझको नजर आती है ।।

Love shayari

ख्याल दिल से निकलकर न जाने किधर चल दिए
हम आये इधर, तो ओ उधर चल दिए
इतनी बे-रुखी, न जाने क्यूं है उनके दिल में

हमको देखा एक नजर, और अपनी डगर चल दिए
ख्याल आते हैं दिल में, मगर वो आते नहीं ,

Add a little bit of body

इस तरह रूठे है कि फिर मुस्कराते नहीं
न जाने कौन सी खता हो गयी है हमसे,
मिलतें हैं लेकिन हाल-ए-दिल सुनाते नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top